अमरीकी सेनेटर ने किया परमाणु सहमति का समर्थन
अमरीका के कैलिफ़ोर्निया राज्य से डेमोक्रेट प्रतिनिधि एडम शिफ़ ने ईरान और गुट पांच धन एक के बीच हुई परमाणु सहमति का आधिकारिक रूप से समर्थन का एलान किया है।

विलायत पोर्टलः अमरीका के कैलिफ़ोर्निया राज्य से डेमोक्रेट प्रतिनिधि एडम शिफ़ ने ईरान और गुट पांच धन एक के बीच हुई परमाणु सहमति का आधिकारिक रूप से समर्थन का एलान किया है।
एडम शिफ़ अमरीकी संसद प्रतिनिधि सभा की सूचना समिति के सदस्य हैं और वे सबसे बड़े उदारवादी डेमोक्रेट प्रतिनिधि समझे जाते हैं। उन्होंने समीक्षात्मक सामाचारिक वेबसाइट एटलांटिक से इंटर्व्यू में वियना में ईरान और गुट पांच धन एक के बीच हुई परमाणु सहमति का समर्थन किया जो ज्वाइंट कॉम्प्रिहेन्सिव प्लान ऑफ़ ऐक्शन के नाम से जानी जाती है। उन्होंने इसी तरह इस सहमति का समर्थन किए जाने पर भी ज़ोर दिया।
एडम शिफ़ ने ईरान के परमाणु ख़तरा होने की रट लगाने वाले अमरीकी कांग्रेस के कुछ अधिकारियों के दावे की प्रतिक्रिया में कहा कि इस सहमति को रद्द करने से ज़्यादा नुक़सान होगा जबकि इसे अपनाने में लाभ अधिक होगा। इसलिए उन्होंने अमरीकी कांग्रेस के सदस्यों से इस सहमति को रद्द करने के बजाए इसे अपनाने की अपील की है।
अमरीकी प्रतिनिधि सभा में यहूदी प्रतिनिधि एडम शिफ़ ने कहा कि इस्राईल के समर्थक उनके दोस्तों और दूसरे इस्राइली समर्थकों के अपने अपने नज़रिये हैं लेकिन उनका अपना यह मानना है कि इस सहमति का समर्थन होना चाहिए।
................
तेहरान रेडियो