500 मिलयन यूरो का महल ख़रीदेंगे, सऊदी युवराज
सऊदी अरब के युवराज मुहम्मद बिन नाएफ़, इटली के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी के उस महल को ख़रीद रहे हैं जिसमें वे रंगरेलिया मनाया करते थे।

विलायत पोर्टलः सऊदी अरब के युवराज मुहम्मद बिन नाएफ़, इटली के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी के उस महल को ख़रीद रहे हैं जिसमें वे रंगरेलिया मनाया करते थे।
हालांकि बर्लुस्कोनी का यह महल आम लोगों की नज़रों में बदनाम है लेकिन सऊदी अरब के उत्तराधिकारी ने इसे ख़रीदने की इच्छा व्यक्त की है। यौन संबन्धों मे दोषी पाए गए इटली के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी ने इस महल की क़ीमत 500 मिलयन योरो लगाई है। यह एक ऐसी इमारत है जिसमें 30 कमरे, 7 स्वीमिंग पूल, कुछ टेनिस ग्राउंड, 120 हेक्टेयर में पार्क, अंडरग्राउंड पार्किंग, सुपरमार्केट, बार और दूसरी कई अन्य आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं।
इटली के संचार माध्यमों के अनुसार सऊदी अरब के शाही परिवार ने 2500 मीटर से बड़े भूभाग में स्थित बर्लुस्कोनी के विला को ख़रीदने का मन बना ही लिया है।
उल्लेखनीय है कि अपनी रंगीन मिज़ाजी के लिए मशहूर इटली के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी ने अपने लिए एक हरम बनवा रखा था जहां खूबसूरत महिलाओं को ठहराया जाता था। बर्लुस्कोनी इन हसीन महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध बनाने के बदले में उन्हें हर तरह की आधुनिक सुख-सुविधाएं और मोटी रक़म भी दिया करते थे।
ज्ञात रहे कि इटली की एक अदालत ने इस देश के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी को यौन संबंध बनाने के मामले में दोषी ठहराते हुए 7 वर्ष की सजा सुनाई थी।
बर्लुस्कोनी वर्ष 1994-1995, 2001-2006 तथा 2008 से 2011 तक तीन बार इटली के प्रधानमंत्री रह चुके हैं।
................
तेहरान रेडियो