अफ़ग़ानिस्तान में 50 से ज़्यादा आतंकवादी ढेर।
अफ़ग़ानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि पिछले 24 घंटों में आईएसआईएल के आतंकियों के साथ-साथ 50 चरमपंथी भी मारे गए और घायल हुए हैं।

विलायत पोर्टलः अफ़ग़ानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि पिछले 24 घंटों में आईएसआईएल के आतंकियों के साथ-साथ 50 चरमपंथी भी मारे गए और घायल हुए हैं।
रक्षा मंत्रालय से जारी होने वाले बयान के अनुसार सुरक्षा बलों ने देध के पूर्वी और मध्यवर्ती भागों में कई आप्रेशन किए जिनमें यह आतंकी मारे गए जिनमें तालेबान और आईएसआईएल के सदस्य शामिल हैं। आप्रेशन में अनेक आतंकी गिरफ़तार भी किए गए हैं।
अफ़ग़ानिस्तान कई साल से तालेबान के रूप में हिंसा का सामना कर रहा है जबकि हालिया कुछ महीनों से इस देश में आतंकी संगठन आईएसआईएल की गतिविधियों की भी ख़बरें मिल रही हैं।
अफ़ग़ान रक्षा मंत्रालय ने इससे पहले अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि पिछले छह महीने के दौरान आईएसआईएल के हमलों में 600 से ज़्यादा आम नागरिक मारे गए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार निशाना बनने वालों में ज़्यादातर जवान हैं जिन्होंने इस संगठन में शामिल होने से इंकार कर दिया था।
अफ़ग़ानिस्तान में लगभग 20 हज़ार परिवार अपना घरबार छोड़ने पर मजबूर हुए हैं। आईएसआईएल ने इस समय ख़ास रूप से पूर्वी प्रांत नंरसहार में अपने पांव पसारे हैं जो पाकिस्तान की सीमा से मिलता है।
..................
तेहरान रेडियो