सीरिया में सेना लगातार आतंकियों को खदेड़ रही है।
सीरिया में हुम्स के उपनगरीय इलाक़े और पश्चिमी तथा केन्द्रीय सीरिया में इस देश की सेना व स्वंयसेवी बल की कार्यवाही में कई विदेश समर्थित आतंकी मारे गए।

विलायत पोर्टलः सीरिया में हुम्स के उपनगरीय इलाक़े और पश्चिमी तथा केन्द्रीय सीरिया में इस देश की सेना व स्वंयसेवी बल की कार्यवाही में कई विदेश समर्थित आतंकी मारे गए।
समाचार एजेंसी साना के अनुसार, बुधवार को सीरियाई सैनिकों और स्वंयसेवी बल ने हुम्स प्रांत के पालमीरा शहर के पूर्वी उपनगरीय भाग और अलक़रयतैन शहर के आस-पास कई आतंकियों को ढेर कर दिया और इसी तरह आतंकियों के कई वाहनों को तबाह और बर्बाद कर डाला।
इसी तरह सीरिया की वायु सेना ने भी हुम्स शहर के उपनगरीय भाग में आईएसआईएल के कई ठिकानों को तहस-नहस कर दिया है।
...................
तेहरान रेडियो