हिज़्बुल्लाह ने इस्राईल के ज़ख्मों पर नमक छिड़का, 2006 की पराजय याद कर सहमा अवैध राष्ट्र
यदीऊत अहारनूत के अनुसार यह हिज़्बुल्लाह के मानसिक युद्ध का एक भाग है जिस में वह महारत रखता है और ज़ायोनी समाज की रग रग से भलीभांति परिचित है । यदीऊत अहारनूत ने इस वीडियो का उल्लेख करते हुए लिखा कि हिज़्बुल्लाह ने साल 2006 में भी युद्ध से पहले बंदी बनाये गए ज़ायोनी सैनिकों की तस्वीरें प्रकाशित करते हुए इस्राईल के आयल फील्ड की तस्वीरें प्रकाशित करते हुए इस्राईल के खिलाफ सख्त क़दम उठाने की धमकी दी थी ।
विलायत पोर्टल :
प्राप्त जानकारी के अनुसार हिज़्बुल्लाह की ओर से वायरल की गई एक मिनट 12 सेकेंड की वीडियो ने अवैध राष्ट्र इस्राईल में खलबली मचा दी है ज़ायोनी मिडिया हिज़्बुल्लाह की ओर से जारी की गई इस वीडियो के विश्लेषण में जुटा हुआ है ।
रिपोर्ट के अनुसार ज़ायोनी समाचार पत्र यदीऊत अहारनूत ने इस वीडियों का विश्लेषण करते हुए कहा कि हिज़्बुल्लाह की यह वीडियो इस्राईल के लिए एक खुली धमकी की भांति है जिस में इस प्रतिरोधी आंदोलन ने इस्राईल के अति संवेदनशील सैन्य ठिकानों की तस्वीरें जारी करते हुए हिब्रू भाषा में लिखा हुआ है कि ज़ायोनियों अगर तुमने कोई भूल की तो पछताने के अलावा कुछ हासिल नहीं होगा ।
वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करेंयदीऊत अहारनूत के अनुसार यह हिज़्बुल्लाह के मानसिक युद्ध का एक भाग है जिस में वह महारत रखता है और ज़ायोनी समाज की रग रग से भलीभांति परिचित है ।
यदीऊत अहारनूत ने इस वीडियो का उल्लेख करते हुए लिखा कि हिज़्बुल्लाह ने साल 2006 में भी युद्ध से पहले बंदी बनाये गए ज़ायोनी सैनिकों की तस्वीरें प्रकाशित करते हुए इस्राईल के आयल फील्ड की तस्वीरें प्रकाशित करते हुए इस्राईल के खिलाफ सख्त क़दम उठाने की धमकी दी थी ।
एक अन्य ज़ायोनी समाचार पत्र मआरीव ने चिंता ज़ाहिर करते हुए लिखा कि हिज़्बुल्लाह ने इस वीडियो में तल अवीव में मौजूद रक्षा मंत्रालय और संयुक्त सैन्य कमान के हेड ऑफिस की हवाई तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं तथा वह इस्राईल के किसी भी दुस्साहस के जवाब में आसानी से इन लक्ष्यों को भेद सकता है ।
.................