ईरान की दो टूक, ज़बान को लगाम दे अमेरिका !
हमारा मिसाइल कार्यक्रम संयुक्त राष्ट्र के किसी अनुच्छेद का उल्लंघन नहीं है और न ही इस मुद्दे पर किसी को कुछ बोलने का अधिकार है, क्षेत्र को हथियारों की मंडी बनाने वाला अमेरिका हमारे ख़िलाफ़ अपनी बयानबाज़ी पर लगाम लगा ले तो बेहतर होगा ।
विलायत पोर्टल :
प्राप्त जानकारी के अनुसार ईरान के मिसाइल कार्यक्रम को लेकर अमेरिका के विदेश मंत्री पोम्पियो की बयानबाज़ी पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए ईरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बेहराम क़ासमी ने कहा कि अमेरिका को ईरान के विरुद्ध बयानबाज़ी से बाज़ आना चाहिए हमारा मिसाइल कार्यक्रम संयुक्त राष्ट्र के किसी अनुच्छेद का उल्लंघन नहीं है और न ही इस मुद्दे पर किसी को कुछ बोलने का अधिकार है
क़ासिमी ने कहा कि क्षेत्र को हथियारों की मंडी बनाने वाला अमेरिका हमारे ख़िलाफ़ अपनी बयानबाज़ी पर लगाम लगा ले तो बेहतर होगा ।
वहीँ ईरान के रक्षा मंत्री अमीर हातमी ने कहा कि दुश्मन देश ईरान की नेशनल अथॉरिटी और रक्षा क्षमता को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन उन्हें जान लेना चाहिए कि ईरान किसी को इस बात की आज्ञा नहीं देगा कि वह हमारी रक्षा क्षमता को प्रभावित कर सकें ।
वहीँ सशस्त्र सेना ने स्पष्ट किया है कि ईरान अपना मिसाइल कार्यक्रम जारी रखेगा और इस क्षेत्र में कोई भी परिक्षण करने से पीछे नहीं हटेगा ।
....................