हिज़्बुल्लाह और नौजबा मूवमेंट इस्राईल पर हमला करने के लिए तैयार : यदीऊत अहारनूत
अहारनूत ने दावा करते हुए कहा है कि हिज़्बुल्लाह लेबनान स्वंयसेवी दल नौजबा मूवमेंट के साथ मिलकर इस्राईल के क़ब्ज़े में मौजूद स्ट्रैटजिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण जलील क्षेत्र पर हमला कर आज़ाद करने की योजना बना चुके हैं ।
विलायत पोर्टल :
प्राप्त जानकारी के अनुसार ज़ायोनी समाचार पत्र यदीऊत अहारनूत ने दावा करते हुए कहा है कि हिज़्बुल्लाह लेबनान स्वंयसेवी दल नौजबा मूवमेंट के साथ मिलकर इस्राईल के क़ब्ज़े में मौजूद स्ट्रैटजिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण जलील क्षेत्र पर हमला कर आज़ाद करने की योजना बना चुके हैं ।
यदीऊत अहारनूत के अनुसार हिज़्बुल्लाह की विशेष इकाई इस्राईल के दूरस्थ क्षेत्रों में घुसपैठ कर ज़ायोनी लोगों को बंदी बनाकर अपनी योजना की शुरुआत करेगी यह कार्य व्यापक स्तर पर किया जाएगा यदीऊत अहारनूत के अनुसार हिज़्बुल्लाह इस कार्य में शक्तिशाली दल नौजबा मूवमेंट की सहायता भी लेगा ।
यदीऊत अहारनूत ने नौजबा मूवमेंट का उल्लेख करते हुए कहा कि यह एक शक्तिशाली दल है जिसके हज़ारों योद्धा सीरिया और इराक में दाइश के विरुद्ध युद्ध मे भाग ले रहे हैं , नौजबा मूवमेंट और सरदार क़ासिम सुलेमानी के बीच बहुत मज़बूत संबंध हैं ।
......................