चाहबहार आतंकी हमले के ज़िम्मेदारों को चुन चुन कर मारेंगे : आईआरजीसी
इन हमलों से जुड़े आतंकी संगठनों का संबंध विशेषरूप से आले सऊद की एजेंसियों से है जो हमेशा यही प्रयास करते रहे हैं कि इस क्षेत्र को अशांत करें तथा ईरान में अराजकता फैलाएं । सरदार रमज़ान ने कहा कि हम इस आतंकी हमले की जड़ों तक जाएंगे और इस साज़िश में शामिल रहे लोगों को छांट छांट कर दण्डित करेंगे ।
विलायत पोर्टल :
प्राप्त जानकारी के अनुसार ईरान की आईआरजीसी बल के प्रवक्ता सरदार रमज़ान ने चाबहार आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इन हमलों से जुड़े आतंकी संगठनों का संबंध विशेषरूप से आले सऊद की एजेंसियों से है जो हमेशा यही प्रयास करते रहे हैं कि इस क्षेत्र को अशांत करें तथा ईरान में अराजकता फैलाएं ।
सरदार रमज़ान ने कहा कि हम इस आतंकी हमले की जड़ों तक जाएंगे और इस साज़िश में शामिल रहे लोगों को छांट छांट कर दण्डित करेंगे ।
सरदार रमज़ान ने इस आतंकी घटना का विवरण देते हुए कहा कि एक गाडी में सवार आत्मघाती हमलावर पुलिस मुख्यालय में घुसपैठ करने की फ़िराक़ में था लेकिन वह अपने उद्देश्य में सफल नहीं हो पाया इस हमले में कुछ पुलिसकर्मी शहीद वहीँ कई अन्य घायल हो गए हैं ।
......................