मादुरो का आरोप, अमेरिका ने कोलंबिया और माफिया को मेरी हत्या की सुपारी दी
निकोलस मादुरो ने कहा कि ट्रम्प ने कोलंबिया सरकार और से देश एक माफिया को मेरी हत्या का आदेश दिया है लेकिन मैं अपने सुरक्षा तंत्र और अपनी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निश्चित हूँ वह अपन उद्देश्यों में सफल नहीं होंगे ।
विलायत पोर्टल :
प्राप्त जानकारी के अनुसार वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने अमेरिका पर वेनेज़ुएला को अस्थिर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अमेरिका उनकी हत्या की साज़िश रच रहा है और इस काम के लिए वह कोलंबिया की मदद ले रहा है तथा कोलंबिया के माफिया समूह को मेरी हत्या की सुपारी दे चुका है ।
निकोलस मादुरो ने कहा कि ट्रम्प ने कोलंबिया सरकार और से देश एक माफिया को मेरी हत्या का आदेश दिया है लेकिन मैं अपने सुरक्षा तंत्र और अपनी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निश्चित हूँ वह अपन उद्देश्यों में सफल नहीं होंगे ।
मादुरो ने समय पूर्व चुनाव की पश्चिमी जगत की मांग को ठुकराते हुए कहा कि देश के राष्ट्र्पति चुनाव 2025 में ही होंगे हाँ पार्लियामेंट चुनाव समय से पहले ही कराये जाने पर विचार किया जा सकता है ।
...................